मेले में आने वाले सैलानियों को मिलेगी सरकारी योजनाओं की जानकारी

ग्वालियर,  मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित व्यापार मेले में आने वाले सैलानियों को प्रदर्शनी के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और उन्हें इन योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा।

सीईओ जिला पंचायत किशोर कान्याल की अध्यक्षता में कल ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी के संबंध में आयोजित बैठक में यह तय किया गया है कि मेले में आने वाले सैलानियों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनका लाभ भी दिलाया जायेगा। मेले में 24 से अधिक शासकीय कार्यालय अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रदर्शनी लगाएगें। इस बार मेले में कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन भी सुनिश्चित कराया जायेगा। मेले में आने वाले प्रत्येक सैलानियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और मेले में भ्रमण के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।

इस बैठक में जिन सरकारी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की प्रदर्शनी लगाने की सहमति प्रदान की गई है, उनमें जनसंपर्क, स्वास्थ्य, महिला-बाल विकास, उद्योग, कृषि, नगर निगम, ग्वालियर विकास प्राधिकरण, स्मार्ट सिटी, आदिम जाति कल्याण विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आदि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button