मेस्सी की दुल्हन को मिला ‘फुटबाल की प्रथम महिला’ का दर्जा

रोसेरियो,  दुनिया भर की सेलीब्रिटी मैग्जीन ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबालरों में से एक माने जाने वाले लियोनल मेस्सी की होने वाली पत्नी एंटोनेला रोकुजो को फुटबाल की प्रथम महिला करार दिया है। मनोरंजन जगत और फुटबाल के कई सितारे इस जोड़े के गृहनगर अर्जेन्टीना के रोसेरियो में आज होने वाले विवाह समारोह में हिस्सा लेंगे।

उत्तरी अर्जेन्टीना के शहर के इस जोड़े के करीबी मित्रों का मानना है कि ये दोनों नहीं भूले हैं कि वे कहां से आए हैं और सफलता उनके सिर चढ़कर नहीं बोलती। बार्सीलोना की ओर से खेलने वाले अरबपति मेस्सी ने हमेशा अपने पैरों से जवाब दिया है जबकि उनकी पत्नी एंटोनेला तो उनसे भी अधिक सौम्य स्वभाव की हैं।

Related Articles

Back to top button