मेस्सी की बदौलत बार्सीलोना ने कोपा डेल रे खिताब बरकरार रखा

मैड्रिड, लियोनल मेस्सी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बार्सीलोना की टीम ने सत्र का अंत खिताब के साथ किया और आल्वेस को 3-1 से हराकर कोपा डेल रे फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब बरकार रखते हुए कोच लुइ एनरिके को जीत के साथ विदाई दी।

मेस्सी ने टीम की ओर से पहला गोल दागा और फिर नेमार और पाको अल्सासेर के गोल में भी मदद की जिससे बार्सीलोना ने 29वीं बार यह खिताब जीता। आल्वेस की ओर से एकमात्र गोल थियो हर्नांडेज ने किया। इस जीत के साथ एनरिके ने तीन सत्र के दौरान टीम का प्रभारी रहते हुए बार्सीलोना को नौ खिताब दिलाए।

Related Articles

Back to top button