बहराइच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वह गधे की ओर से की जाने वाली अथक मेहनत से प्रेरणा लेते हैं और दिन-रात जनता के लिए काम करते रहते हैं। बहराइच में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि पता नहीं क्यों वह यहां से दूर बैठे गधों से डर रहे हैं। उन्होंने कहा, पशु में भी ऊंच नीच का काम देखने का काम यह लोग करते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, साफ दिमाग से देखा जाए तो गधा भी हमें प्रेरणा देता है। गधा वफादार होता है, उसका मालिक उससे जिनता काम ले वह उतना काम करता है, वह कम से कम खर्च वाला होता है और कितना भी बीमार हो, खाली पेट हो, कितना ही थका हुआ हो मालिक अगर काम लेता है तो सब कुछ सहन करता हुआ भी मालिक का काम पूरा करता है। उन्होंने कहा, सवा सौ करोड़ भारतीय मेरे मालिक हैं वो मुझसे कितना काम लेते हैं मैं करता हूं, मैं गधे से प्रेरणा लेता हूं और गर्व से लेता हूं। उन्होंने कहा कि गधे की पीठ पर चीनी हो या चूने हो वह काम करता है इन लोगों की तरह काम करने से पहले यह नहीं देखता कि किस रंग की नोट टेबल पर आई है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश जी जिन गुजरात के गधों से आपको नफरत है उस धरती ने दयानंद सरस्वती, गांधीजी, सरदार वल्लभभाई पटेल को जन्म दिया और बाद में भगवान श्रीकृष्ण भी गुजरात चले गये। मोदी ने कहा कि यह देश हमारा है, हर कोना हमारा है, नफरत का भाव छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी के अज्ञान के संबंध में मैं क्या कहूं लेकिन अच्छा होता कि जिनको आपने गले लगाया है उनको भी जरा समझने का प्रयास करते। आपको पता होना चाहिए कि जिसको आपने गले लगाया है उनकी जब केंद्र में सरकार थी तब उसने 2013 में गुजरात के गधों पर डाक टिकट निकाला था। उन्होंने कहा, अंदाजा लगाइये वो गधा कितना होनहार होगा, वो गधा कितना महत्वपूर्ण होगा यह आपको अब समझ आ गया होगा। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोई शुभ काम करता है तो गायत्री मंत्र का जाप करता है लेकिन यह दोनों चुनावों में गायत्री प्रजापति के नाम का जाप कर रहे हैं। इसी से साबित हो जाता है कि इनकी प्राथमिकता क्या है।