मैं ग्रे किरदार निभाना ज्यादा पसंद करता हूं- नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नई दिल्ली,  जानेवाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि वह ऐसे किरदारों को चुनते हैं जिसे एक जैसा नहीं बताया जा सकता है। अभिनेता  ने कहा कि बॉलीवुड में अभिनेताओं को किसी एक खांचे में डाल देने का बुरा चलन है। उनका मानना है कि हीरो सबसे ज्यादा एक जैसा किरदार निभाते हैं। साक्षात्कार में अभिनेता ने कहा, मैं ग्रे किरदार निभाना ज्यादा पसंद करता हूं।

इन किरदारों में ज्यादा गहराई होती है। मैं हीरो या विलन टाइप के एक ही तरह का किरदार नहीं निभा सकता हूं क्योंकि इसमें मेरी दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा, क्योंकि मैं वास्तविक जीवन के किरदारों का अवलोकन करता हूं। मुझे मालूम है कि लोगों में अच्छाई और बुराई दोनों है, जब आप दोनों को एक साथ मिलाते हैं तब वह पूरी तरह एक इंसान की जिंदगी बनती है। मॉम के अलावा अभिनेता की इस साल दो फिल्में मुन्ना माइकल और बाबुमोशाय बंदूकबाज रिलीज हो रही है।

Related Articles

Back to top button