मैं दबाव में नहीं हूं राजेश खन्ना की भूमिका निभाने में- सिद्धार्थ रॉय कपूर

मुंबई, अभिनेता सिद्धार्थ कपूर ने कहा है कि वह सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्म इत्तेफाक के रीमेक में काम करने को लेकर दबाव में नहीं हैं। सिद्धार्थ यश चोपड़ा की मर्डर मिस्ट्री फिल्म इत्तेफाक के रीमेक में दिखेंगे। इस फिल्म का संयुक्त रूप से निर्माण रेड चिली एंटरटेनमेंट, धर्मा प्रोडक्शन और बीआर फिल्म्स द्वारा किया जाएगा।

अभिनेता ने बताया कि यह फिल्म इत्तेफाक पर आधारित होगी, न कि सीधे तौर पर उसका रीमेक। इसकी कहानी में कुछ बदलाव किए गए हैं, इसलिए मेगास्टार की तरह अभिनय करने का दबाव नहीं होगा। सिद्धार्थ ने बताया कि वह दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना के बड़े प्रशंसक हैं और उनकी फिल्म आनंद उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। अभिनेता के अलावा इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा होंगी और इसकी शूटिंग अगले महीने से मुंबई में शुरू होगी।

Related Articles

Back to top button