नई दिल्ली, पूर्व भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने आज खुद को पैदाइशी कांग्रेसी बताते हुए कहा कि उनकी घर वापसी हुई है। कांग्रेस में औपचारिक रूप से शामिल होने के बाद पार्टी मुख्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिद्धू ने कहा कि मुझ पर वार किया जा रहा है कि मैंने माता (भाजपा) को धोखा दिया लेकिन माता तो कैकेयी भी थी जिसने अपने पुत्र को वनवास पर भेज दिया।
उन्होंने कांग्रेस को कौशल्या माता बताते हुए कहा कि मेरे पिताजी कांग्रेस के विधायक और विधान पार्षद रहे और पंजाब में कांग्रेस सरकार के दौरान अटार्नी जनरल भी रहे। उन्होंने कहा कि वहाँ (भाजपा) मंथरा थी जोकि मेरे कारण खुद को असुरक्षित महसूस करती थी। उन्होंने पंजाब की शिरोमणि अकाली दल और भाजपा गठबंधन सरकार पर हमले करते हुए अपने अंदाज में कहा, कुर्सी खाली कर भागो बादल बाबा अब पंजाब की जनता आती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में ड्रग्स एक सच्चाई है जोकि राजनीतिज्ञों और पुलिस की मिलीभगत के कारण युवाओं को पहुंचाया जाता है। उन्होंने कहा कि अकाली दल एक जायदाद बन गया है। सिद्धू ने कहा कि आज पंजाब पर बहुत कर्ज चढ़ गया है और अन्नदाता की हालत खराब है।