लखनऊ, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर सीएम चेहरे पर से पर्दा हटाते हुए कहा कि अखिलेश यादव ही 2017 चुनाव में सीएम चेहरा होंगे। इस बात को मैं स्टाम्प पर लिख कर देने के लिए तैयार हूं।
शिवपाल यादव ने शुक्रवार को सपा जिलाध्यक्षों की बैठक मे कहा कि अगर मेरे प्रदेश अध्यक्ष बनने से बवाल है तो सीएम कहे तो मैं प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ दूंगा। उन्होंने बैठक में पूछा कि आप लोगों की क्या राय है, अगर आप लोग प्रस्ताव बनाकर प्रदेश अध्यक्ष छोड़ने की बात रखेंगे तब भी मैं पद छोड़ दूंगा।
इस पर बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में जवाब दिया कि आप प्रदेश अध्यक्ष बने रहिए लेकिन अखिलेश यादव को निर्विवाद रूप से सीएम चेहरा घोषित करिए। इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि मैं एफिडेविट पर लिख कर दे सकता हूं कि एक बार नहीं जितनी बार भी सीएम बनने का मौका आएगा। अखिलेश यादव ही सीएम होंगे।
शिवपाल ने बैठक में कहा कि अगर नेता जी के बारे में पार्टी के बारे में कोई गलत बयानबाजी करेगा तो कर्रवाई होनी चाहिए या नहीं। उन्होंने आगे कहा कि आप बताइए कि मैंने अगर गलत कर्रवाई की हो। सभी ने इस पर शिवपाल का साथ देते हुए कहा कि जो गलत करेगा उसको सजा मिलनी चाहिए।
तीन तारीख के रथ कार्यक्रम पर शिवपाल यादव ने कहा की हो सकता है कि रथ यात्रा टाली जाए और अगर तय समय होता है तो हम सभी सहयोग करेंगे, लेकिन पांच तारीख को रजत जयंती को भव्य तरीके से सफल किया जाए इस पर ध्यान देना है, रथ यात्रा को लेकर फिर बैठक हो जाएगी।
इसी बीच सीएम अखिलेश ने अपने आवास पर जिलाध्यक्षों को रथ यात्रा की तैयारी के लिए बुलाया। इस बैठक में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे रूट वाले जिला अध्यक्ष शामिल हुए।
समाजवादी पार्टी मे हर रोज कलह बढ़ती जा रही है। सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को जिलाध्यक्षों बैठक बुलाई थी। शिवपाल यादव ने अखिलेश को भी इन बैठकों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। पर इस बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल नहीं हो सके। बैठक में मोबाइल फोन ले जाने की भी इजाजत नहीं दी गई।