नोएडा, नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में आयोजित मैक्स लिटिल आइकन के ग्रैंड फिनाले में नन्हें सितारों ने चमकीली पोशाकों और अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रतियोगिता के फिनाले में आलिया अहमद को लिटिल सिंगर, लक्षिता को लिटिल डांसर, निष्ठा आहूजा को लिटिल आर्टिस्ट और अनीता कुकरेजा को लिटिल शोस्टॉपर चुना गया।
मैक्स किड्स फेस्टिवल के अंतर्गत मैक्स लिटिल आइकन गायन, नृत्य, चित्रकारी और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए छोटे बच्चों को प्रोत्साहित करता है। इस फिनाले के जजों में संगीतकार सौरभ मिश्रा, आसमा डांस कंपनी की निर्देशिका व इंडियाज गॉट टैलेंट के सीजन 2 की फाइनलिस्ट सोनिया वर्मा, प्रसिद्ध कलाकार प्रशांत के. सरकार और फैशन डिजाइनर निकेत मिश्रा शामिल थे।
मैक्स फैशन के रीजनल मैनेजर सौरभ गर्ग ने इस मौके पर कहा, मैक्स पारिवारिक खरीददारी की सुविधा प्रदान करता है और हम अपने उपक्रमों के माध्यम से लोगों को और नजदीक लाने और उनके साथ संलग्न होने पर विश्वास करते हैं। इतने सारे बच्चों का एक मंच पर आना और उनकी प्रतिभा को देखना वाकई उत्साहजनक है।