Breaking News

मैच फिक्सिंग के प्रयासों के बाद फुटबाल मैच स्थगित

स्टाकहोम, स्वीडिश फुटबाल महासंघ ने मैच फिक्सिंग के प्रयासों के बाद गोटेनबर्ग और एआईके के बीच होने वाले बहु प्रतीक्षित मैच को स्थगित कर दिया। महासंघ के महासचिव हाकेन जोसट्रैंड ने बयान में कहा, यह स्वीडिश फुटबाल के खिलाफ बेहद गंभीर हमला था और हम कभी इसे स्वीकार नहीं करेंगे।

बयान में कहा गया है कि गोटेनबर्ग के खिलाफ मैच में एआईके एक खिलाड़ी को अपनी टीम की हार सुनिश्चित करने के लिये मोटी धनराशि की पेशकश की गयी थी। फुटबाल महासंघ को फिक्सिंग की इस घटना की जानकारी बुधवार को मिली और उसने इस बारे में एआईके, आईएफके गोटेनबर्ग और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने इसके बाद जांच शुरू कर दी।