मैच फिक्सिंग से निपटने के लिए तैयार यूरोपीय नेता

बुडापेस्ट,  काउंसिल ऑफ यूरोप में 40 से अधिक देशों के अग्रणी खेल अधिकारियों ने मैच फिक्सिंग, दर्शकों के बीच झड़प और के खिलाफ कदम उठाने पर सहमति जता दी है। हंगरी के खेल सचिव टुंडे सजाबो ने  एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। सत्र के अंत में प्रतिभागी सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर किए गए एक समझौते में खेलों के दौरान दर्शकों के बीच होने वाली हिंसा को रोकने पर प्रमुख रूप से ध्यान दिया गया है। इसमें फुटबाल के मुकाबले विशेष हैं। सीओई गेबरिएला के उप सचिव प्रमुख बाटाइनी-ड्रागोनी ने इस समझौते को भ्रष्टाचार के खिलाफ मुकाबले के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Related Articles

Back to top button