Breaking News

मैच से पहले पीएम मोदी से हुई चर्चा से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हुआ: विवेक सागर

भोपाल, टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मजबूत स्तंभ विवेक सागर ने गुरूवार को कहा कि निश्चित ही अगली बार हम ‘मैडल का कलर’ परिवर्तित करना चाहेंगे।

मध्यप्र्देश के होशंगाबाद जिले के इटारसी निवासी विवेक सागर नियमित विमान सेवा से सुबह भोपाल पहुंचे। हवाईअड्डे पर राज्य की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधराराजे सिंधिया, विभाग के संचालक पवन जैन और अन्य खेल प्रेमियों ने विवेक सागर का शानदार तरीके से स्वागत किया।

मीडिया से चर्चा में विवेक ने कहा कि निश्चित ही हम मैडल का कलर चेंज करना चाहेंगे। यह टिप्पणी उन्होंने इस सवाल पर की कि क्या टीम अगली बार स्वर्ण पदक जीतेगी। उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में महत्वपूर्ण मैच के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर हुयी चर्चा से टीम के सदस्यों का उत्साहवर्धन हुआ और निश्चित ही इसने और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। संक्षिप्त बातचीत में विवेक सागर ने कहा कि देशवासियों की हमसे काफी अपेक्षाएं थीं और टीम सदस्यों ने और अधिक विश्वास के साथ बेहतर से बेहतर प्रदर्शन का प्रयास किया।

इस अवसर पर राज्य की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती सिंधिया ने विवेक सागर का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि विवेक ने शानदार शुरूआत की है। वे राज्य के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगे। उन्होंने विवेक सागर के कांस्य पदक को ससम्मान अपने सर पर लगाया और भावुक भी हो गयीं।

विवेक सागर के आज भोपाल में शानदार स्वागत के साथ ही उनके सम्मान में यहां मिंटो हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जहां पर उन्हें राज्य सरकार की ओर से एक करोड़ रुपयों की सम्मान निधि प्रदान की गयी । इस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि थे । इसके अलावा विवेक सागर आज यहां मुख्यमंत्री के साथ पौधारोपण भी किया ।

राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश से संबंधित विवेक सागर के अलावा नीलकांता शर्मा को भी एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि देने की घोषणा की है।