मैनचेस्टर एरीना हमले के पीड़ितों को युनाइटेड, सिटी की मदद

मैनचेस्टर,  मैनचेस्टर एरीना में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों की मदद के लिए स्थानीय फुटबाल क्लबों- मैनचेस्टर युनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी ने 10 लाख पाउंड देने का वादा किया है। उल्लेखनीय है कि सोमवार रात को मैनचेस्टर एरीना में आयोजित कांसर्ट के दौरान हुए आतंकवादी हमले में 22 लोगों की मौत हो गई और 64 अन्य लोग घायल हुए।

पीड़ितों की मदद हेतु फंड देने की पुष्टि करते हुए युनाइटेड क्लब के कार्यकारी चेयरमैन एड वुडवर्ड ने कहा, यह सच है कि हम इस भायनक त्रासदी के खिलाफ एकजुट होकर ऐसी प्रतिक्रिया पेश कर रहे हैं। इस बारे में सिटी के चेयरमैन खाल्दून अल मुबारक ने कहा, हम युनाइटेड की ओर से दर्शाए गए समर्थन और एकता से खुश हैं। आशा है कि हम दोनों फुटबाल क्लबों की ओर से दिया गया दान इस हमले में प्रभावित लोगों के कुछ काम आ सके।

Related Articles

Back to top button