मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट के उपचुनाव में मतगणना की तैयारियां पूर्ण हो गयी हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने मंडी परिसर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को अपनी ड्यूटी स्थल पर मुस्तेदी से कार्य करने के निर्देश दिए। 23 नवंबर को मतगणना का कार्य सुबह से शुरू होगा। मतगणना 14 टेबिलों पर 31 राउंड में होगी।
करहल सीट पर 7 प्रत्याशी हैं पर मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के तेजप्रताप यादव और बीजेपी के अनुजेश यादव के बीच माना जा रहा है। सैफई परिवार के दामाद अनुजेश यादव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेजप्रताप यादव के फूफा हैं। जिला प्रशासन के अनुसार मतगणना का परिणाम दिन में दो से तीन बजे तक आने की सम्भावना है।
नवीन मंडी परिसर में मतगणना की तैयारियां की गयी हैं। 20 नवंबर को 444 मतदान केंद्रों पर मतदान के बाद ई वी एम पैरामिलिट्री फोर्स की सुरक्षा -व्यवस्था में रखी गयी हैं। स्ट्राँग रूम की लगातार निगरानी की जा रही है। मंडी परिसर में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम को लेकर कयासों का दौर जारी है। लोग अपने-अपने समीकरण बताकर अपनी पसंद के प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं। 23 नवंबर को मतगणना का रिजल्ट आने पर ही पता चलेगा कि फूफा भतीजे पर भारी रहे या फिर हमेशा की तरह करहल पर समाजवादी पार्टी का वर्चस्व ही बना रहता है।