Breaking News

मै राहुल गांधी की तरह, अमेठी के लोगों को, पीठ नहीं दिखा सकती: स्मृति ईरानी

नई दिल्ली,  भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी का उपहास करते हुए कहा है कि उनकी (राहुल) तरह वह अमेठी के लोगों को पीठ नहीं दिखा सकतीं। स्मृति ईरानी 2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार थीं। हालांकि वह चुनाव हार गयी थीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, विधायकों को दिये, विधायिका के मूलमंत्र

स्मृति ने कहा, तीन साल पहले मैंने अमेठी के लोगों से वादा किया था कि मैं उन्हें पीठ नहीं दिखाउंगी, राहुल गांधी वैसा कर सकते हैं। और, इन तीन सालों में मैं लगातार उनके संपर्क में रही हूं। स्मृति ने यह भी कहा कि गांधी परिवार के पारंपरिक गढ़ में भाजपा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और वहां की पांच विधानसभा सीटों में से चार पर जीत हासिल की।

जानिये, योगी सरकार की, पांचवीं कैबिनेट बैठक के, छ: अहम फैसले

 स्मृति सोमवार को इंडिया टीवी के संवाद कार्यक्रम में बोल रही थीं। अमेठी में राहुल गांधी का कार्यालय बंद होने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में स्मृति ने कहा कि उनका कार्यालय ऐसी जमीन पर चल रहा था जिसका आवंटन एक अस्पताल से जुड़े गेस्ट हाउस के लिए किया गया था।

सीएम योगी ने सुनायी, कृष्ण और सुदामा के बीच हुये, कैशलेस ट्रांजेक्शन की कहानी

 उन्होंने कहा कि लोगों ने जिला प्रशासन से कई बार शिकायत की थी लेकिन अखिलेश यादव की सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब उनकी सरकार चली जाने के बाद उसी प्रशासन ने कहा कि इसे बंद किया जाना चाहिए।

गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिये, मुख्यमंत्री योगी ने लगायी जरूरी शर्त

 एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा, हम सब उनके (राहुल) बोलने की उत्सुकता से प्रतीक्षा करते हैं तथा मैं अनुरोध करना चाहूंगी कि किसी मुद्दे पर उनके साथ बहस आयोजित की जाए। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केंद्र ने इस संबंध में कई कदम उठाए हैं लेकिन अभी काफी कुछ और किया जाना है।

सरकारी फाइलों से धूल हटाने के लिए सीएम योगी ने जारी किया यह आदेश