Breaking News

मोदी किसी के लिए कुछ नहीं करेंगे, सिर्फ करोड़ों का सूट पहनकर विदेश घूमेंगे- लालू यादव

lalu-modiबहराइच,  राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को बहराइच रैली में एक बार फिर पीएम मोदी को निशाने पर लिया। राजद सुप्रीमो बोले कि मोदी ने कहा था कि हमको गंगा मां ने बुलाया था। गंगा मां कब बुलाती है। वह सिर्फ हाथ चमकाकर अच्छे दिन आने की बात करते है। 15-15 लाख देने की बात कही थी लेकिन नहीं मिले। हर घर का खाता खुल गया लेकिन 15 लाख रुपए नहीं आए।

लालू यादव बोले कि आडवाणी जी ने भी रथयात्रा निकाली थी। मैंने उन्हें रोका था। बीजेपी तोड़ने वाली पार्टी है। वो जब-जब ऐसा कुछ करेगी, हम उसे रोकने के लिए आगे आएंगे। पीएम मोदी के युवाओं से नौकरी देने के वादे पर चुटकी लेते हुए पूछा, क्या नरेंद्र मोदी ने सबको नौकरी दी? नहीं। किसानों के लिए भी बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, ये किसी के लिए कुछ नहीं करेंगे, सिर्फ करोड़ों का सूट पहनकर विदेश घूम आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *