मोदी के आगमन से पहले लखनऊ हुआ किले में तब्दील

लखनऊ, बुराई में अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा मनाने 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक बंदोबस्त किए गए है। करीब एक घंटे के प्रवास के दौरान मोदी ऐशबाग रामलीला मैदान पर धार्मिक आयोजन में शिरकत करेंगे। सुरक्षा के लिहाज से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के जवानों ने मैदान को अपने कब्जे में ले लिया है। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल पैनी निगाह बनाये हुए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा बल आज शाम पूर्वाभ्यास करेंगे। खास बात यह है कि मोदी के आगमन और प्रस्थान के समय को ध्यान में रखते हुए रिहर्सल को अंजाम दिया जाएगा। मोहर्रम से ठीक एक दिन पहले पड़ रहे विजयदशमी पर्व पर मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा बल बेहद सतर्क हैं। लखनऊ में मुहर्रम के जुलूस के दौरान गत कुछ सालों में घटित छिटपुट वारदातों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बल कोई जोखिम उठाना नही चाहते।