वाराणसी, विधानसभा चुनाव के निर्णायक मोड़ पर आने पर सभी दल जनसम्पर्क, रोड शो और सभाओं में अपनी ताकत झोंक दी है। सभी छोटे-बड़े दल के नेता एक-दूसरे पर शब्दबाण के साथ जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा अपना दल (एस), भासपा गठबंधन, सपा-कांग्रेस गठबंधन, बसपा के साथ अपना दल (कृष्णा), जन अधिकार मंच व जन अधिकार पार्टी गठबंधन ने भी सघन जनसम्पर्क पर जोर दिया है।
गठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को मड़ाव स्थित कैम्प कार्यालय में हुई। इस दौरान रविवार को करसड़ा एवं अयोध्यापुर में आयोजित गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन और इसके संयोजक बाबू सिंह कुशवाहा, कृष्णा पटेल के सभा को लेकर चर्चा हुई। तीनों दल के स्थानीय नेताओं ने समन्वय समिति बनाकर बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ताओं को सम्मेलन तक पहुंचाया जाएगा ताकि चुनावी माहौल बन सके।