नई दिल्ली, कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह नोटबंदी की वजह से आम लोगों को हुई परेशानियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘निजी भ्रष्टाचार’ को उजागर करते हुए पांच जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों और आठ जनवरी को विकास खंड के स्तर पर प्रदर्शन करेगी।
सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में फैसला किया गया कि नोटबंदी के खिलाफ लड़ाई में आम लोगों को शामिल किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस 29 और 30 दिसंबर को केंद्रीय एवं राज्य के स्तर पर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘निजी भ्रष्टाचार’ और नोटबंदी से आम लोगों को हुई परेशानियों का उल्लेख किया जाएगा। पार्टी दो जनवरी को जिला स्तर पर पत्रकार सम्मेलन का आयोजन करेगी। इस बैठक में पार्टी के सभी महासचिव और सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और केंद्रीय एवं राज्य स्तर के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। सूत्रों ने कहा कि पहले चरण में कांग्रेस पांच जनवरी को आंदोलन करेगी और दूसरे चरण में आठ जनवरी को विकास खंड के स्तर पर प्रदर्शन करेगी।