नयी दिल्ली , कांग्रेस ने नोटबंदी के शुद्धियज्ञ को जंगल में फैली अनियंत्रित आग सरीखा बताया है और कहा है कि उसकी चपेट में आकर 118 से ज्यादा लोगों की जानें चली गयीं तथा असंगठित क्षेत्र की 40 प्रतिशत अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने आज यहां प्रेस ब्रीफिंग में नोटबंदी को पूरी तरह विफल करार देते हुए कहा कि यह नये वर्ष की सर्वाधिक निराशाजनक शुरुआत है । उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल राष्ट्र के नाम संबोधन में नोटबंदी को कालाधन के खिलाफ शुद्धियज्ञ बताया था ।
कांग्रेस नेता ने कहा कि नोटबंदी के कारण लाखों लोगों की रोजी-रोटी चली गयी । प्रधानमंत्री ने उनके लिए सांत्वना का एक शब्द भी नहीं कहा । यह निहायत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कालेधन को लेकर कोई ठोस आंकड़े नहीं पेश कियेएअलबत्ता उनका संबोधन कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होेने से पहले मिनी बजट भाषण था जिसमें उन्होंने लोक.लुभावन घोषणाएं की ।