वाराणसी,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के दौरान गठबंधन धर्म याद दिलाने के लिए पीला झंडा दिखाने की तैयारी की जा रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार में भारतीय जनता पार्टी की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने चेतावनी दी कि प्रधानमंत्री से मिलने के लिए शुक्रवार तक समय नहीं मिला तो पीला झंडा दिखाया जाएगा। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं योगी आदित्यनाथ के सहयोगी मंत्री ओम प्रकाश राजभर के प्रतिनिधि शशिप्रताप सिंह ने बताया कि पूर्वांचल राज्य के गठन सहित छह सूत्री मांगों को लेकर पार्टी के नेता श्री मोदी से मिलना चाहते हैं।
इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय में पत्रक देने के लिए गया थाए लेकिन उनका आरोप है कि कार्यालय से पहले ही पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। सिंह का कहना है कि 13 जुलाई तक प्रधानमंत्री से मिलने का समय नहीं मिला तो पार्टी कार्यकर्ता मोदी को उनके दौरे के दौरान अपनी पार्टी का पीला झंडा दिखाकर उन्हें गठबंधन धर्म की याद दिलाएंगे।