लखनऊ, मायावती ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पिछले दो-तीन दिन से धार्मिक मुद्दा उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के शमशान और कब्रिस्तान वाले बयान पर कहा कि यूपी से लगा मध्य प्रदेश और हरियाणा है। इन दोनों जगहों सहित गुजरात में भी भाजपा का शासन है। क्या वहां हर गांव में हिंदुओं के लिए शमशान है? प्रधानमंत्री मोदी को पहले वहां बनवाना चाहिए। इसके बाद यूपी के बारे में कहना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया।
मायावती ने इलाहाबाद में अमित शाह और राहुल-अखिलेश के रोड शो पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं। बीजेपी के बारे में कहा कि वह यूपी में दूसरे नंबर पर रहने की लड़ाई लड़ रही है। मायावती ने भाजपा के बारे में कहा कि वह धर्म और जाति की राजनीति करती है। यदि यह जातिवादी पार्टी नहीं होती तो हैदराबाद और गुजरात में दलितों के खिलाफ कांड क्यों होता। मायावती ने कहा कि बीजेपी सांप्रदायिक पार्टी है। यूपी में मुसलमानों की आबादी 18-20 प्रतिशत है। ऐसे में मोदी ने अपनी पार्टी से किसी भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया है। वहीं बसपा ने दिया है।