नई दिल्ली/भोपाल, अपनी बेबाक शैली और विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर जोरदार तंज कसा है। दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा मोदी जी के कैशलेस सोसायटी के आह्वान से चीन की सहयोगी कम्पनी पेटीएम को फायदा हुआ है। क्या रामदेव अब पतंजलि पेटीएम शुरू करेगा? वहीं उन्होंने जुमला इज द न्यू ब्लैक नाम से एक आर्टिकल भी पोस्ट किया है। वहीं बिग बाजार से 200 रुपए तक कैश निकालने के सरकार के फैसले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिग बाजार का बिग बॉस तक बता डाला। 8 नवंबर को केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से पूरा विपक्ष सरकार पर चौतरफा हमले कर रहा है। कुछ पार्टियां इस फैसले को आर्थिक आपातकाल बता रही हैं, तो कुछ इसे चुनावी लाभ लेने के लिए उठाया गया कदम बता रही हैं।