मोदी जी श्मशान की बात करते हैं, हम विकास की- अखिलेश यादव
March 5, 2017
भदोही, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा की समाजवादी सरकार में काम बोलता है। यूपी में सपा के 10 काम के बदले हमने प्रधानमंत्री मोदी को उतने ही काम गिनाने की चुनौती दी थी, लेकिन अभी तक उसका जबाब नहीं आया। हम काम की बात करते हैं जबकि प्रधानमंत्री श्मशान की बात करते हैं। बसपा सुप्रीमों मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि पत्थरवाली बुआ भाषण करती नहीं पढ़ती हैं तो जनता सोती है। बुआ भाजपा से कब गठबंधन बना लें कहना मुश्किल है। यह बात उन्होंने भदोही जिला मुख्यालय के ज्ञानपुर में विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज में एक चुनावी सभा में संबांेधन के दौरान कहीं।
भीड़ देखकर सीएम काफी उत्साहित दिखे, उन्होंने कहा की भदोही की जनता अधिक इंतजार नहीं करना चाहती। लाल टोपीधारियों ने यह दिखा दिया है की प्रदेश में फिर समाजवादियों की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री अखिलेश सभा स्थल पर तकरीनबन 12.25 बजे लैंड किया और 20 मिनट के भाषण के बाद वाराणसी के रोड़ शो के लिए उड़ गए। सीएम ने कहा पत्थरवाली बुआ का हाथी लखनउ में नौ साल में उसी स्थिति में है। खड़ा हाथी न बैठता है और बैठा हाथी न उठता है। अब वह भी पत्थरों की बात छोड़ विकास की बात करने लगी हैं, क्योंकि यूपी में काम बोलता है। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा की आप लोग उन पर भरोसा मत करना। हमने विकास किया है। यूपी में मोदी ने क्या विकास किया है इसका हिसाब उनके पास नहीं है। हम विकास की बात कर रहे है वहीं मोदी जी कब्रिस्तान और श्मशान की बात कर रहे हैं। कांग्रेस-सपा गठबंधन को कुनबों का नहीं दो बड़े युवाओं का गठबंधन बताया। बोले वैसे तो साइकिल हाथ छोड़ कर भी चलती है लेकिन राहुल का हाथ मिलने के बाद यह और दौड़ रही है। जब दिल बड़ा होता है तो दोस्ती बड़ी होती है।
समाजवादी सरकार की योजनाओं पर बात करते हुए कहा की हमने युवाओं को लैपटाप, साइकिल, समाजवादी पेंशन, लोहिया, जनेश्वर मिश्र गांव, हाईवे, बिजली और जाने क्या-क्या दिया। सरकार बनाओगे तो दोबारा लैपटाप और महिलाओं को 1000 रुपये की पेंशन मिलेगी। किसानों का कर्जमाफ होगा। पुलिस भर्ती को पारदर्शी बनाया। भदोही के कालीन उद्योग के विकास के लिए एक्सपोर्टमार्ट और टामा सेंटर दिया। सीएम सभा स्थल पर उमड़ी लालटोपियों की भीड़ देख कर उत्साहित दिखे। बोले यहां नौजवानों, किसानों, बुनकारों और माताओं-बहनों की भीड़ यह बता रही है की अगली सरकार समाजवादियों की बनेगी। मुख्यमंत्री नेे भदोही से सपा उम्मीदवार जाहिद जमाल बेग, औराई से मधुबाला पासी और ज्ञानपुर से रामरति बिंद को वोट देने की अपील किया।