टोक्यो,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर आज जापान पहुंचे जहां वह वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात करेंगे।
श्री मोदी के यहां पहुंचने पर जापान के अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उनकी इस यात्रा के दौरान परमाणु सहयोग समेत विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। दोनों नेता रक्षा सहयोग पर चर्चा कर सकते हैं जिसमें जापानए भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त समुद्री अभ्यास शामिल है। दक्षिण चीन सागर के मुद्दे पर भी बातचीत की संभावना है।
इससे पहले श्री मोदी थोड़ी देर के लिए बैंकॉक भी रुकेए जहां उन्होंने थाइलैंड के दिवंगत नरेश भूमिबोल अदुल्यदेज को श्रद्धांजलि दी। थाइलैंड के नरेश का गत महीने लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।
श्री मोदी और श्री आबे द्विपक्षीय सहयोग के सभी आयामों की समीक्षा करेंगे। श्री मोदी कल जापान के सम्राट से भी मुलाकात करेंगे। श्री मोदी और श्री आबे हाई स्पीड रेलगाड़ी शिनकानसेन से कोबे जाएंगे। दोनों नेता कोबे में कावास्की भारी उद्यम फैक्टरी भी जाएंगेए जहां हाई स्पीड रेलगाड़ी का निर्माण किया जाता है।
प्रधानमंत्री टोक्यो में व्यापार और निवेश के संबंधों को और मजबूत बनाने के रास्ते तलाशने के लिए भारत और जापान के शीर्ष कारोबारी नेताओं के साथ भी मुलाकात करेंगे।