जम्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरक्षण मांगने का मजाक उड़ाया है। प्रधानमंत्री ने श्री माता वैष्णोदेवी विश्वविद्यालय की दीक्षांत समारोह में कहा कि कुछ दिनों में पुरुष वर्ग आरक्षण की मांग कर सकते हैं और आरक्षण में गोल्ड मेडल मांग सकते हैं। मोदी ने ऐसा वैष्णोदेवी विश्वविद्यालय की दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में लड़कियों की संख्या अधिक देखते हुए कही.
मोदी ने कहा कि लड़कियों ने गोल्ड मेडल लेने में कमाल कर दिया. हो सकता है आने वाले समय में पुरुष आरक्षण की मांग करें. जिंदगी बनाने के लिए सुख सुविधाओं से ज्यादा आवश्यकता हौसले का है. हौसला हो तो क्या नहीं किया जा सकता. मोदी ने बिहार के दशरथ मांझी का उदाहरण दिया. जिसके पास ज्ञान शक्ति होगी वहीं 21वीं सदी का नेतृत्व करेगा. भारत अपने ज्ञान की बदौलत 21वीं सदी में विश्व का नेतृत्व करेगा.