नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को समाज सुधारक ज्योतिबा फुले को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और महिलाओं तथा पिछड़ी जातियों की स्थिति में बदलाव लाने में उनकी भूमिका के लिए उन्हें सराहा। मोदी ने ट्वीट किया, मैं महात्मा फुले को उनकी जंयती पर नमन करता हूं। समाज सुधार, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के संबंध में किए गए उनके प्रयासों से परिवर्तनकारी प्रभाव पड़े।
ज्योति बा फुले का महाराष्ट्र में फूल बेचने वाले एक परिवार में 1827 को जन्म हुआ था। फूल बेचना पारिवारिक व्यवसाय होने के कारण फुले उनका उपनाम पड़ा। ज्योति बा अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले के साथ महिलाओं तथा पिछड़ी जाति के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने वाली शख्सियत के रूप में याद किए जाते हैं। फुले को भारत में लड़कियों के लिए पहला विद्यालय खोलने का श्रेय भी जाता है।