मोदी ने सू ची और गुन-हे के साथ की द्विपक्षीय वार्ताएं
September 8, 2016
वियंतियन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और म्यांमा की स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची ने आज यहां आसियान शिखर सम्मेलन से इतर बैठक की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मोदी और आंग सान सू ची की एक दूसरे के साथ हाथ मिलाने और बातचीत करने के दौरान की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, एक लोकतंत्र की प्रतीक, एक विकास के साझीदार। म्यांमा की स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इससे पहले मोदी ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क गुन-हे से द्विपक्षीय वार्ता की। म्यांमा में पांच दशक के सैन्य शासन को हटाने वाली नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की नेता सू ची देश की विदेश मंत्री भी हैं। पिछले माह म्यांमा ने भारत को आश्वासन दिया था कि वह किसी भी उग्रवादी समूह को अपनी धरती का इस्तेमाल नयी दिल्ली के खिलाफ नहीं करने देगा। म्यांमा ने यह आश्वासन दरअसल पूर्वोत्तर राज्यों के उग्रवादी समूहों द्वारा म्यांमा की धरती का इस्तेमाल भारत पर हमले करने के लिए किए जाने की पृष्ठभूमि में दिया था। म्यांमा में असैन्य सरकार के पदभार संभालने के बाद भारत की ओर से किए गए पहले उच्च स्तरीय दौरे के दौरान उसे यह आश्वासन दिया गया था। तब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उस देश की यात्रा की थी और राष्ट्रपति यू तिन क्यॉ से मुलाकात की थी तथा सू ची से भी व्यापक बातचीत की थी। एक सप्ताह के भीतर म्यामांई राष्ट्रपति और मोदी की नयी दिल्ली में व्यापक वार्ता हुई जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि म्यामां की नयी यात्रा के प्रत्येक कदम पर भारत उसके साथ खड़ा रहेगा और वह संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाना चाहता है।