मोदी मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, यूपी से पिछड़ों की बढेगी हिस्सेदारी

modi shahनई दिल्ली, यूपी के चुनावों को ध्यान मे रखते हुये, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जल्द  फेरबदल होगा। इसकी पुष्टि भारतीय जनता पार्टी  के अध्यक्ष अमित शाह ने की। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा, लेकिन उन्होंने इसकी कोई तिथि नहीं बताई। शाह ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि फेरबदल होगा.. लेकिन तिथि तय नहीं है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल के बारे में कयास लगाए जाते रहे हैं। केंद्रीय खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल अब असम के मुख्यमंत्री बन गए हैं। शाह ने कहा, जब भी फेरबदल होगा, राजनीतिक परिस्थिति चयन का एक पहलू होगा।

सूत्रों के अनुसार, यूपी से िपछड़े वर्ग के नेताओं को केन्द्रीय मंत्रिमंडल मे स्थान मिल सकता है। इसमे अनुप्रिया पटेल, रमाकांत यादव के नाम प्रमुख हैं।

Related Articles

Back to top button