मोदी मेहबूबा को बनायेंगे, जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री
News85WebMarch 24, 2016


पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को दिल्ली में मोदी के साथ मुलाकात की थी। महबूबा ने मोदी के साथ मीटिंग को पॉजिटिव बताया था। इसके बाद से ही बीजेपी और पीडीपी के बीच बात बनती दिख रही है।विधायक दल की मीटिंग में महबूबा ने मोदी के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी। इससे पहले महबूबा साउथ कश्मीर में अपने होमटाउन बिजबेहरा गईं। यहां उनके पिता और दिवंगत सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद की कब्र है।
Related Articles
- राहुल गांधी ने रायबरेली में की कई कार्यक्रमों में शिरकतApril 29, 2025
- महिलाओं को 2500 रुपए महीना वाली गारंटी भी जुमला : आपApril 29, 2025
Tags
slideNews85WebMarch 24, 2016