श्रीनगर, दिल्ली में मोदी के साथ मुलाकात के बाद पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने की तैयारी शुरू कर दी है। पीडीपी की मीटिंग में उन्हें पार्टी विधायक दल का नेता और सीएम कैंडिडेट चुना गया। मीटिंग में बीजेपी के साथ सरकार बनाने पर चर्चा हुई।मेहबूबा 29 मार्च को शपथ ले सकती हैं। इससे पहले शुक्रवार को गवर्नर से मुलाकात कर सकती हैं।
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को दिल्ली में मोदी के साथ मुलाकात की थी। महबूबा ने मोदी के साथ मीटिंग को पॉजिटिव बताया था। इसके बाद से ही बीजेपी और पीडीपी के बीच बात बनती दिख रही है।विधायक दल की मीटिंग में महबूबा ने मोदी के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी। इससे पहले महबूबा साउथ कश्मीर में अपने होमटाउन बिजबेहरा गईं। यहां उनके पिता और दिवंगत सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद की कब्र है।