सहारनपुर, बसपा की चुनावी रैली में मायावती ने कहा कि मोदी सरकार आरएसएस के एजेंडे पर चलते हुए आरक्षण की समीक्षा कर उसे निष्प्रभावी करने के प्रयास में है। सरकारी नौकरी में मिले आरक्षण को भी केंद्र सरकार ने निष्प्रभावी बना दिया है। प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण का फायदा नहीं मिलता है। इसीलिए केंद्र सरकार धीरे-धीरे अपना काम प्राइवेट सेक्टर को सौंप रही है। वहां आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा और यह निष्प्रभावी हो जाएगा। दलितों और पिछड़ों को आरक्षण से धीरे-धीरे वंचित रखने की साजिश का उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया।
यह सरकार दलितों, किसानों की हितैषी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अपर कास्ट के गरीबों को 10 फीसद आरक्षण देने के पक्ष में है। इसके लिए उन्होंने संसद में भी मांग रखी थी।
लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने गरीबों को कम दामों में राशन देने का वादा किया था लेकिन, इसके उलट उन्होंने गैस, पेट्रोल और रोजमर्रा की जरूरतों के सामान को महंगा कर दिया। जनता इस महंगाई की मार से त्रस्त आ चुकी है। मोदी का कहा अच्छा दिन अब बुरे दिन में बदल गया है।