मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगायी से लोगों का जीना दुभर- लालू प्रसाद यादव

lalu-parsad-1पटना,  राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी  नीत नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगायी आये दिन बढ़ रही है जिससे लोगों का जीना दुभर हो गया है। यादव ने यहां के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान  में चिकित्सकों के सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए अपने ही अंदाज में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जनाधार तो नहीं बढ रहा है लेकिन उनके कार्यकाल में महंगायी जरूर बढ रही है।

आए दिन बढ रहे महंगाई के कारण आम लोगों का जीना दुभर हो गया है। उन्होंने कहा कि बढती महंगायी को देखते हुए सबका वेतन बढना चाहिए। राजद अध्यक्ष ने कहा कि वह स्वयं आईजीआईएमएस के कार्यकलाप पर नजर रखते हैं। इस संस्थान को हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि संस्थान के निदेशक के कार्यकाल को और दो वर्ष के लिये सेवा विस्तार किया गया है। इस संस्थान को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से भी आगे ले जाना है।

Related Articles

Back to top button