मोदी सरकार के मंत्री ने कहा- क्रिकेट टीम को मजबूत बनाना है तो, वंचित वर्ग को आरक्षण दो
July 9, 2017
नई दिल्ली, सबका साथ, सबका विकास के नारे से सत्ता मे आयी मोदी सरकार तो शायद अपना एजेंडा भूल गये लेकिन मोदी सरकार के कुछ मंत्री इस मंत्र को नही भूले इसलिये वह सरकार को यदा कदा इसकी याद दिलातें रहतें हैं। मोदी सरकार में, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग के राज्य मंत्री रामदास अठावले ने अपनी ही सरकार से मांग की है कि क्रिकेट में अनुसूचित जाति और जनजाति वालों को 25 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए।
क्रिकेट में अनुसूचित जाति और जनजाति वालों को 25 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग, मंत्री रामदास अठावले ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रखी। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के हाथों 180 रनों की मिली करारी हार से निराश रामदास अठावले ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति को आरक्षण मिलने से एक मजबूत क्रिकेट टीम का निर्माण होगा।
अठावले ने कहा कि भारतीय टीम इस वक्त अच्छा नहीं खेल रही है, इसीलिए मैंने आरक्षण की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को क्रिकेट की बेहतरी के लिए इस पहलू पर गौर करना चाहिए। उन्होने बताया कि भारतीय क्रिकेट मे, विनोद कांबली के बाद हमारे समाज का कोई भी खिलाड़ी टीम में नहीं आया।