मोदी सरकार, खुद को भारत की सेना समझने से बाज आये- अखिलेश यादव

लखनऊ,  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि- हमारे सुरक्षाबलों के बलिदान पर कभी सवाल नहीं उठना चाहिये। लोकतंत्र में नेताओं से सवाल पूछना हमारा मूलभूत अधिकार है।

किसी का नाम लिये बगैर अखिलेश ने कहा है, इस सरकार ;केंद्र की को खुद को भारत की सेना समझने से बाज आना चाहिये। जो नेता कहते हैं कि उनसे सवाल नहीं पूछा जा सकता वे खतरनाक होते हैं।

रामगोपाल ने गुरुवार को इटावा के सैफई में परिवार के होली समारोह के दौरान बयान दिया था कि वोट पाने के लिये पुलवामा में जवानों पर हमला कराया गया था। उन्होंने कहा था कि विपक्ष की सरकार बनने पर इस मामले की जांच करायी जायेगी।

Related Articles

Back to top button