Breaking News

मोदी सरकार चुनावी लाभ के लिए मुस्लिमों को भड़का रही-मौलाना अहमद बुखारी

shahi-imam-ahmad-shah-bukhari_bccl-jpgलखनऊ, मौलाना अहमद बुखारी ने कहा है कि विधान सभा चुनाव मे मोदी सरकार चुनावी लाभ के लिए मुस्लिमों को भड़का रही है। आज लखनऊ मे, मौलाना बुखारी ने मौलाना सैय्यद राबे हसनी नदवी से मुलाकात  के दौरान ये बात कही।
सपा नेताओं से बैठक के बाद मौलाना अहमद बुखारी इस्लामिक शिक्षा के प्रमुख केंद्र नदवा गए, जहां उन्होंने आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी से मुलाकात की। बैठक में ‘तीन तलाक के मुद्दे पर चर्चा हुई। मौलाना बुखारी ने कहा कि देश की 125 करोड़ की आबादी में मुस्लिम मात्र 15 करोड़ हैं। अन्य धर्मों के भी लगभग 200 पर्सनल लॉ हैं लेकिन मुसलमानों पर एकतरफा हमला हो रहा है। समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर केंद्र सरकार को पहले गैर मुस्लिमों की प्रतिक्रिया लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चुनावी लाभ के लिए मुस्लिमों को भड़का रही है। वह ध्रुवीकरण कराने की कोशिश में है। मौलाना बुखारी ने कहा कि पर्सनल लॉ बोर्ड को यह मामला जनता के बीच ले जाने के बजाए सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *