नयी दिल्ली, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी को सरल बनाने की मांग करते हुये आज कहा कि मोदी सरकार को पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाकर लोगों को राहत देनी चाहिये।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीएसटी के नाम पर वोट की राजनीति करने की बजाय पेट्रोल-डीजल को इसके दायरे में लाकर आम उपभोक्ता को राहत देनी चाहिये। पेट्रोल-डीजल के जरिये सरकार जन सामान्य के हिस्से का 73 हजार करोड़ अपने खाते में जमा कर रही है।
उन्होंने कहा कि कपड़ा उद्योग देश में सबसे ज्यादा रोजगार प्रदान करने वाला क्षेत्र है। लेकिन जीएसटी के कारण यह क्षेत्र तबाह हो गया है। छोटे व्यापारी और छोटे उद्योग खत्म हो रहे हैं तथा लोगों के समक्ष रोजगार का बड़ा संकट पैदा हो गया है।
इसी तरह से कृषि क्षेत्र पर भी जीएसटी की गहरी मार पड़ी है। कीटनाशकों, खाद, ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, कोल्ड स्टोरेज तथा वेयरहाउस निर्माण को जीएसटी के दायरे में लाया गया है।