मोदी सरकार ने अब तक जनता से सिर्फ झूठ बोलने का काम किया- राज बब्बर
September 4, 2016
वाराणसी, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की 27 साल, यूपी बेहाल यात्रा वाराणसी से गाजीपुर पहुंच गई। यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के साथ राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी भी हैं। गाजीपुर के सैदपुर में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के स्वागत में हूजूम उमड़ पड़ा। इस अवसर पर राज बब्बर ने कहा कि केंद्र सरकार ने तो हद ही कर दी है। केंद्र सरकार ने अब तक जनता से सिर्फ झूठ बोलने का काम किया है। राज बब्बर ने कहा कि कश्मीर मसला राजनीतिक नहीं बल्कि राष्ट्रीय मसला है। उम्मीद है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में अब संसदीय दल हल निकालने में सफल होगी। राज बब्बर कहा कि राजनाथ सिंह जो प्रयास कर रहे हैं वह प्रयास गुलाम नबी आजाद के समय से ही शुरू हो गया था।
इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से वरिष्ठों ने बातचीत की और कांग्रेस की इस यात्रा के उददेश्यों को जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया। सैदपुर में यात्रा के स्वागत आयोजन के बाद गाजीपुर के अन्य आयोजन स्थलों की ओर कांग्रेस की यह रवाना हो गई। गाजीपुर के बाद कांग्रेस की 27 साल यूपी बेहाल संदेश यात्रा आजमगढ भी पहुंचेगी जहां नगर के मेहता पार्क में जनसभा आयोजित की गई है।
इस अवसर पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस कभी भी छोटे राज्यों की हिमायती नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर व पूर्वांचल की अब जो खराब हालत है, उसमें छोटे राज्यों की आवश्यकता महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोटे राज्यों का समर्थन करती है। इससे पहले कांग्रेस की अभियान यात्रा वाराणसी से गाजीपुर रवाना पर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर व वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार कर उनसे आयोजन को सफल बनाने की अपील की।