Breaking News

मोदी सरकार में एक बार फिर बढ़ा स्मृति ईरानी का कद

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरी विकास मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को सौंपा है। प्रधानमंत्री ने खुद ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि राजग की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद एम. वेंकैया नायडू ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

 योगी सरकार ने की, अखिलेश यादव- मुलायम सिंह के सुरक्षा काफिले मे, बड़ी कटौती

 नायडू के पास शहरी विकास तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी थी। प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नायडू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। सरकार में अभी वित्त मंत्री अरुण जेटली रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार और विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन पर्यावरण एवं वन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं।