बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के आने के बाद से पूरे देश में दलितों, पिछडों, अल्पसंख्यकों पर जुल्म बढ़ें हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या की घटना को अत्यन्त ही दर्दनाक और शर्मनाक बताते हुए कहा कि दलित समाज को न्याय मिलना और मुश्किल होता जा रहा है। बसपा प्रमुख ने कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के आने के बाद से पूरे देश में दलितों, पिछडों, धार्मिक अल्पसंख्यकों पर खासकर मुस्लिम और ईसाई समाज के लोगों के खिलाफ, जुल्म ज्यादती और अन्याय की घटनाएं बढ़ी हैं। मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार और उसके वरिष्ठ मंत्रियों द्वारा अन्याय और प्रताड़ना का शिकार बनाए जाने के कारण ही दलित शोधार्थी रोहित वेमुला आत्महत्या के लिए मजबूर हुआ। सरकार के मंत्रियों का ऐसा जनतंत्र विरोधी आचरण निंदनीय है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिन्होंने वेमूला को आत्महत्या करने के बाध्य किया।
उन्होंने कहा कि इन्हीं कारणों से आजादी के बाद भारत में पहली बार ऐसा गलत माहौल है कि बीजेपी के मंत्रीगण संगठित होकर अपने आचार व्यवहार से संवैधानिक मान मर्यादाओं का खुलेआम माखौल उड़ा रहे हैं। जले पर नमक छिड़कने के लिए प्रधानमंत्री ने संविधान की शपथ लेने वाले मंत्रियों को बिल्कुल ही बेलगाम छोड़ दिया है।उन्होंने हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित शोधार्थी रोहित वेमुला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के दो केन्द्रीय मंत्रियों और विश्वविद्यालय के कुलपति को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।