नई दिल्ली, नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमला करने से नहीं चूक रही है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आज केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। सिब्बल ने कहा कि सिर्फ गरीब ही बैंक और एटीएम के बाहर लाइन में लगकर परेशान हो रहे हैं। नोटबंदी के बाद सरकार ने बस 4-5 दिनों का समय मांगा था और पीएम मोदी अब कह रहे हैं कि 50 दिनों का वक्त चाहिए। अब बताइए सरकार पर कैसे भरोसा किया जाए।
सिब्बल ने आगे कहा कि नोटबंदी के बाद सिर्फ सरकार चैन की नींद सो रही है, गरीब आदमी और किसान नहीं। पूरा देश लाइन मे खड़ा है। मोदी सरकार को जनता से कोई वास्ता नहीं, वह सिर्फ अपनी हुकूमत चला रही है। मोदी जी एक दिन में तीन जगह भाषण देते हैं और मगरमच्छ के आंसू बहाते हैं। सरकार खुद अपनी तारीफ करके खुद ही अपनी पीठ थपथपा लेती है। मोदी जी कड़क चाय बनाना भूल गए क्योंकि उसमें चीनी ज्यादा होती थी, जो इनकी चाय में नहीं है। मोदी जी कड़क चाय, कड़वी कड़क चाय है। उन्होंने कहा कि देश में कुल 2 लाख एटीएम हैं, जिनमें सिर्फ 1 लाख 25 हजार ही काम कर रहे हैं।