मोबाइल पर संभल कर बात करें- मुलायम सिंह यादव

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि मोबाइल पर संभल कर बात करें। एक पुस्तक विमोचन समारोह में सपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आजकल कंप्यूटर पर कामकाज बढ़ा है, लेकिन मोबाइल भी टेप होने लगे हैं। अब तो हर बात टेप होती है, इसलिए सोच-समझ कर मोबाइल पर बात करनी चाहिए। यह एक बड़ी समस्या बन गई है। मुलायम ने उपस्थित लोगों को सुझाव दिया, बहुत जरूरी न हो तो मोबाइल पर बात न करें। हां, फील्ड में हों और कोई बहुत जरूरी बात हो, तो अलग बात है। । इससे बड़ी बदतमीजियां हो रही हैं।

Related Articles

Back to top button