Breaking News

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में, सैमसंग लांच कर सकती है, एंड्रायड टैबलेट

Samsung-Galaxy_5लंदन,  स्पेन के बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल तकनीक की दुनिया के सबसे बड़े मेले मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2017 में सैमसंग ने भाग नहीं लेने की अफवाहों को खारिज करते हुए मीडिया को इनवाइट भेजा है, जहां वो एंड्रायड टैबलेट लांच कर सकती है। गुरुवार की रिपोर्ट में बताया गया कि इस आयोजन में सैमसंग कुछ अन्य डिवाइसेज भी लांच कर सकती है। लेकिन साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन अभी लांच नहीं करेगी, जिसकी काफी उम्मीद जताई जा रही थी।

सैमसंग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी इस इनवाइट को पोस्ट किया है, साथ में नए डिवाइस के निचले हिस्से की तस्वीर लगाई है। हालांकि इसे किस तारीख को लांच किया जाएगा, इसका खुलासा अभी नहीं किया है। रिपोर्ट में कहा गया, इस शो में सैमसंग द्वारा गैलेक्सी टैब एस3 टैबलेट लांच करने की सबसे अधिक संभावना है। पहले इस बात की संभावना थी कि एमडब्ल्यूसी 2017 में कंपनी अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस को लांच करेगी जैसा कि इस डिवाइस की पिछली दो पीढ़ियों को कंपनी ने इसी शो में लांच किया था। लेकिन गैलेक्सी नोट 7 की असफलता के बाद कंपनी थोड़ी सावधानी बरत रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *