कानपुर, 58वीं राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में सोमवार को छठवें चक्र में 91 टेबलों पर शतरंज की मोहरों के साथ माथापच्ची ग्रैंड मास्टरों की भिड़ंत में कुछ मैच बराबरी पर छूटे तो कुछ में शिकस्त मिली।
इंटरनेशनल मास्टरों ने दिमागी कसरत से ग्रैंड मास्टर को हराया। 12 नम्बर टेबल आईएम सिद्धांत मोहपात्रा जीएम बिसख एनआर को मात देकर चर्चा में आ गए। इसी तरह 13 नंबर टेबल पर बंगाल के उत्सव चटर्जी ने तमिलनाडु के जीएम अर्जुन कल्याण करारी शिकस्त दी। एक नम्बर टेबल पर तमिलनाडु के जीएम अर्जुन एरिगसी ने पीएसपीबी के जीएम अभिजीत गुप्ता को दो नम्बर टेबल पर जीएम गोकेश ने आईएम कौस्तुभ चटर्जी को हराकर प्रतियोगिता में साढ़े 5 अंको के साथ संयुक्त बढ़त बना ली है।
इसी तरह टेबल नम्बर तीन पर जीएम ललित बाबू और जीएम अधिबन के बीच मैच ड्रा रहा जबकि 4वीं टेबल पर जीएम अरविंद चिदंबरम ने आईएम अरुण्य घोष को परास्त किया। पांचवें बोर्ड पर रेलवे के आईं एम रवि तेजा को दिल्ली के जीएम आर्यन चोपड़ा ने मात दी।