मोहर्रम के कार्यक्रम में मची भगदड़,हुई कई लोगों की मौत….

बगदाद,इराक में दक्षिण बगदाद के शिया शहर करबला में मंगलवार को शिया श्रद्धालुओं के एक कार्यकम के दौरान मची भगदड़ में 31 लोग मारे गये और सौ से अधिक अन्य घायल हाे गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैयफ अल बद्र ने यह जानकारी दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना आज दोपहर में शियाओं के प्रमुख कार्यक्रम अशहुरा के दौरान हुई जब बगदाद से करीब 110 किलोमीटर दूर करबला में इमाम हुसैन दरगाह में हजारों लोग मौजूद थे।

मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करके कहा,“ करबला की भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है और 100 अन्य घायल हुए हैं। इससे पहले 16 लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट थी।”

करबला में 680 ईस्वी में पैगंबर मोहम्मद के पोते इमाम हुसैन की हत्या कर दी गई थी जिसके शोक में शिया समुदाय के लोग आज भी अशहुरा मनाते हैं।

Related Articles

Back to top button