गोंडा, उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले में मंगलवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 12 अकीदतमंद घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार जिले के कौड़िया थानाक्षेत्र में भगहरिया पूरे मितई चौराहा के पास मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान सददा मिलान के समय 12 लोग हाईटेंशन तार की चपेट में आ गये। शहर के अलग अलग इलाके से निकलें ताजियादारों के जुलूस में हो रहे सददा मिलान के वक्त दर्जन भर लोग करंट लगने से घायल हो गये।
आनन फानन में उन्हें सीएचसी कटरा बाजार पहुंचाया गया। जहां उन सभी का प्राथमिक उपचार किया गया है। फिलहाल सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डा अमित भारती ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने बताया कि मोहर्रम का जुलूस कुड़िया गांव से बैरागी पुरवा, दर्जी हाता होते हुए अहियाचेत के कर्बला को जा रहा था।
राजेश्वरी सिंह डिग्री कालेज के पास सड़क से गुजर रहे हाईटेंशन विद्युत तार से ताजिया टकरा जाने से उसमे करंट प्रवाहित होने लगा। इसकी चपेट में आकर भगहरिया पूरे मितई निवासी 12 लोग झुलस गए, जिससे वहां अफरातफरी मच गई।