नई दिल्ली, राज्यसभा सदस्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह ने एक खास इंटरव्यू में अपने दिल के भाव बताकर सनसनी मचा दी है।अमर सिंह की नाराजगी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से इस कदर है कि अगर उन्हे मौका मिला तो वह किसी को बख्शेंगे नहीं।
राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा कि ‘दो बार दूध का जला हूं इसलिए समाजवादी पार्टी से अब मेरा दूर-दूर तक भी कोई संबंध नहीं रहेगा. रहा सवाल अखिलेश यादव का तो वो मेरे राजनीतिक दुश्मन हैं. मौका मिलेगा तो उन्हें छोड़ूंगा नहीं.’ 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी में जाने के बारे में उन्होंने कहा, ‘अब इसका सवाल ही नहीं उठता. जब मेरी तस्वीरों पर पेशाब किया गया, मुझे गालियां दी गईं. मुझे बाहरी भी कहा गया तो अब गुंजाइश ही नहीं बचती है. जब बात घर के अंदर रहती है तो ठीक है, लेकिन बाहर आने पर कोई गुंजाइश नहीं बचती.’
अमर सिंह अखिलेश यादव या रामगोपाल यादव से भी ज्यादा एक शख्स से नाराज हैं. उन्होने इसका वाजिब कारण भी बताया है. अमर सिंह ने बताया “मेरी नाराजगी मुलायम सिंह यादव से है. क्योंकि मेरी और शिवपाल सिंह यादव की निष्ठा मुलायम में थी. हम दोनों को कष्ट भोगना पड़ा. लेकिन आखिरकार बेटे की मुहब्बत में सबको निपटाने वाले मुलायम खुद बेटे से निपट गए.”
उन्होने कहा “शिवपाल से मेरे संबंध कल थे, आज हैं और आने वाले कल में भी रहेंगे. लेकिन मुलायम सिंह से मैं अब बात नहीं करता हूं. क्योंकि उन्होंने खुद मुझसे कहा था कि अमर सिंह हमारे बेटे अखिलेश, रामगोपाल यादव और आजम खान को तुमसे परेशानी है. इसलिए तुम हमसे मत मिला करो. तो सच मानिए उस दिन का दिन है और आज का, मैं कभी न तो मुलायम सिंह से मिला और न ही उनसे बात की.”
अंत मे अखिलेश यादव के लिये अमर सिंह ने एक नेक सलाह भी दे डाली है.अमर सिंह ने कहा कि बेहतर होगा कि अब वो घर पर रहकर हमारी बहु के साथ दाम्पत्य जीवन का सुख लें बस.”