पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच अंदरखाने बातचीत की अटकलों से बिहार में महागठबंधन के सहयोगियों में बेचैनी है। इस बीच आर.जे.डी. चीफ लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत की। इस दौरान बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी भी लालू के साथ मौजूद थे। आर.जे.डी. प्रवक्ता चितरंजन गगन से जब लालू और सोनिया की बातचीत को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साधी।
नोटबंदी के मुद्दे पर नीतीश कुमार जिस तरह खुलकर मोदी सरकार का समर्थन कर रहे हैं उसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। नीतीश ने नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी दलों के भारत बंद या आक्रोश रैली से भी अपनी पार्टी को दूर रखा है। उनके इस रुख से महागठबंधन के सहयोगियों में बेचैनी है कि कहीं नीतीश फिर से पुराने सहयोगी बीजेपी का हाथ तो नहीं पकडने जा रहे। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने स्वीकार किया कि नोटबंदी का खुलकर विरोध कर रहे आर.जे.डी. और कांग्रेस यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर क्या वजह है जिससे नीतीश एक बार फिर से बीजेपी के करीब जाने को मजबूर हैं।