Breaking News

मौसम ने ली करवट, कोहरे के कारण ट्रेन लेट और रद्द होने से यात्रियों की बढ़ी मुसीबतें

फिरोजाबाद, गलन भरी सर्दी और शीत लहर के बीच शनिवार को घने कोहरे के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट हुई तो कई रद्द कर दी गयीं ,जिसके चलते यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बदलते मौसम के साथ कोहरे का बराबर प्रकोप बढ़ने से‌‌ शीत लहर की वजह से गिरते तापमान के कारण जन जीवन प्रभावित हो रहा है। आज घने कोहरे के कारण मौसम में सुबह के समय विजिबिलिटी 5 मीटर के करीब रही, जिसकी वजह से यातायात में काफी वाहन चालकों को परेशानी आई लाइट जला कर वहां धीरे-धीरे चलते रहे।

विशेष रूप से रेल यातायात घने कोहरे के कारण प्रभावित रहा पूर्वा एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस , ऊंचाहार एक्सप्रेस करीब 8 घंटे तक लेट रही इसके अलावा महानंदा ,फरक्का एकस,अवध एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस तथा‌ सीमांचल एक्सप्रेस आदि ट्रेन 5 घंटे से 2 घंटे तक देरी से चलने की जानकारी है।

इसके अलावा अप‌साइड की आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस महानंदा एक्सप्रेस तथा आगरा लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस भी शनिवार को रद्द रही ,जिसकी वजह से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा ।वही यात्री रात भर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा में‌ ठंड में ठिठुरते रहे। दोपहर के समय‌ मौसम के तापमान में कुछ सुधार आने के साथ ही मौसम साफ होने पर लोगों ने राहत महसूस की।