लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू की को म्यांमार के आम चुनावों में जबरदस्त जीत मिली है। ऐतिहासिक आम चुनावों में आंग सान सू की की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) 70 फीसद सीटें जीत चुकी है। एनएलडी के प्रवक्ता विन तेन ने बताया कि मतदान केंद्रों से मिली सूचना के आधार पर पार्टी घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पार्टी को 90 फीसद सीटों पर कामयाबी मिली है। पहले चरण में जिन 16 सीटों के नतीजे घोषित किए गए हैं उनमें से 15 पर एनएलडी को जीत मिली है। संसद के दोनों सदनों की 498 सीटों के लिए रविवार को वोट डाले गए थे। सरकार बनाने के लिए एनएलडी का 67 फीसद सीटें जीतना जरूरी है, क्योंकि एक चैथाई सीटें सैन्य प्रतिनिधियों के लिए सुरक्षित हैं।
सैन्य समर्थित सत्ताधारी यूनियन सॉलिडरेटी एंड डेवलपमेंट पार्टी (यूएसडीपी) ने हार मान ली। हालांकि जबरदस्त जीत मिलने की सूरत में भी संवैधानिक प्रावधानों के कारण सू की राष्ट्रपति नहीं बन सकती हैं। लेकिन, पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि पार्टी को सफलता मिलने की सूरत में वह राष्ट्रपति से ऊपर होंगी और सरकार चलाएंगी।