गया, म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव अपनी पत्नी और 31 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ शनिवार को गया पहुंचे। वह बोधगया में महाबोधि मंदिर सहित अन्य मंदिरों मे पूजा-अर्चना करेंगे। गया के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि राष्ट्रपति यू हटिन क्याव अपनी पत्नी व 31 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ म्यांमार के विशेष विमान से सीधे गया अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे।
वह महाबोधि मंदिर पहुचेंगे, जहां बौद्ध भिक्षुओं के सूत्रपाठ से उनका स्वागत होगा। राष्ट्रपति क्याव दो दिन गया में रहेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति का महाबोधि मंदिर परिसर स्थित पवित्र महाबोधि वृक्ष की परिक्रमा करने और विशेष प्रार्थना में शामिल होने का भी कार्यक्रम है। इसके बाद राष्ट्रपति संग्रहालय जाएंगे तथा देर शाम बोधगया में स्थापित 80 फुट की बुद्ध मूर्ति देखेंगे।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति बोधगया में आदि शंकराचार्य मठ परिसर भी जाएंगे। राष्ट्रपति शनिवार को रात्रि विश्राम के बाद रविवार को पुनः महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और फिर आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे। म्यांमार के राष्ट्रपति के बोधगया आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मान्यता है कि महाबोधि मंदिर स्थित महाबोधि वृक्ष के नीचे कठिन तपस्या के बाद महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था। पवित्र महाबोधि वृक्ष को देखने के लिए प्रति वर्ष देश-विदेश से लाखों पर्यटक बोधगया पहुंचते हैं।